*शिव भक्तों के मार्गदर्शन हेतु लगाए फ्लैक्सी बोर्ड*
आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत यात्रा को सुगम बनाने व शिवभक्तों के मार्गदर्शन हेतु हरिद्वार पुलिस द्वारा हरिद्वार से उत्तर प्रदेश की सीमा तक महत्वपूर्ण डायवर्सन, पार्किंग, वैकल्पिक मार्गों पर फ्लैक्सी बोर्ड लगाए गए।
उक्त फ्लैक्सी बोर्डों पर कांवड़ मेले से संबंधित जानकारी अंकित की गई है जिससे किसी भी शिव भक्त को उनकी यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
The post कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने हेतु हरिद्वार पुलिस का प्रयास जारी appeared first on jaltarashtra.