हरिद्वार। बाबा बौखनाथ की डोली यात्रा उत्तरकाशी के रवांई क्षेत्र रवाना होकर हरिद्वार होते हंए अयोध्या भ्रमण के लिए निकली। बाबा बौखनाथ की डोली का हरिद्वार हर की पौड़ी पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। डोली के साथ मुख्य पुजारी संजय डिमरी, बाबा बौखनाथ के वजीर यशवंत रावत, समिति के अध्यक्ष जयंद्र रावत, सचिव गोपाल बिष्ट, मुकेश डिमरी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक, समाज कल्याण सचिव अवधेश कौशिक, गंगा सेवक दल सचिव उज्ज्वल पंडित, सदस्य अनमोल आदि ने हर की पौड़ी पर डोली का स्वागत कर पूजन किया।
The post बाबा बौखनाथ की डोली का हरिद्वार में भव्य स्वागत appeared first on jaltarashtra.