कॉरिडोर को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाएगी कांग्रेस

कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक कर जनता की राय ले सरकार-रवि बहादुर

हरिद्वार। 9 से 14 अगस्त तक कांग्रेस द्वारा कॉरिडोर को लेकर होने वाली जन जागरण कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में तथा नगर विधायक द्वारा हेरिटेज सिटी की बात पर उनके झूठ को लेकर प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर द्वारा आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस्स में विधायक रवि बहादुर ने कहा कि योजना वह बननी चाहिए जिससे जनता का भला हो, नगर विधायक कभी पॉड टेक्सी, कभी बस स्टेण्ड शहर से बाहर लें जाने की योजना बनाते है जो जनता के हित में नहीं होती है। इसी प्रकार कॉरिडोर पर मुख्यमंत्री कुछ और कह रहे है विधायक जी कुछ और बता रहे है जो शहर के साथ मज़ाक है।

पूर्व राज्यमंत्री डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि शहर का व्यापारी डर के माहौल में रह रहा है तथा बीजेपी विधायक व मुख्यमंत्री अपनी अपनी राजनीति खेल कर पवित्र नगरी हरिद्वार का मज़ाक बना रहे है।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि नगर विधायक की हेरिटेज व कॉरिडोर की बात खुद विरोधाभाषी है क्योंकि एक योजना में तोड़फोड़ है जबकि दूसरी में पूर्णतः संरक्षण की।

प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि हमारी मांग यह है कि कॉरिडोर स्थगित किया जाये और अथवा उसमे इसी प्रारंभिक चरण से ही राजनैतिक दलों व व्यापार मंडलो के जनप्रतिनिधि को शामिल किया जाये। अनिल भास्कर ने बताया की 9 अगस्त को प्रातः 11 बजे हर की पौड़ी से जनजागरण यात्रा शुरू होकर 14 अगस्त को समाप्त होंगी, जो भीमगोड़ा क्षेत्र, कनखल, मध्य हरिद्वार व कृष्णा नगर क्षेत्र में एक एक दिन की जायेगी।

पूर्व राज्यमंत्री रकित वालिया ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को जनता को परेशान करने की आदत है और यह तानाशाही इन पर तो भारी पड़ेगी परन्तु लोगो का नुकसान कर देगी, कॉरिडोर जैसी योजनाए पुरे देश में तत्काल बंद होनी चाहिए।

पूर्व सभासद अशोक शर्मा व महिला प्रदेश महासचिव विमला पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर संघर्ष करेंगी और जन विरोधी इस योजना को नहीं होने देंगे।

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविश भटीज़ा, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव रवि बाबू शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कनखल अध्यक्ष जतिन हांडा, पूर्व ब्लॉक् कांग्रेस कनखल अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, ओबीसी महानगर अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव, ओबीसी विधानसभा अध्यक्ष अंकुर सैनी, युवा महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान, युवा प्रदेश सचिव सागर बेनीवाल, इंटक विधानसभा अध्यक्ष जगदीप असवाल, दीपक कोरी, बृजमोहन बर्थवाल, हरद्वारी लाल, जॉनी रजौर आदि उपस्थित थे।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *