FGD कार्यशाला का विषय मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित आयोजन किया गया

जिला अर्थ संख्या अधिकारी नलिनी ध्यानी ने अवगत कराया कि जनपद-हरिद्वार के विकासखण्ड बहादराबाद के ग्राम पंचायत सलेमपुर महदूद के पंचायतघर में उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों मतदाताओं के ज्ञान, दृष्टिकोण एवं अभ्यास का अन्तिम चरण सर्वेक्षण-2024 के अन्तर्गत FGD (FOCUSED GROUP DISCUSSON) कार्यशला का आयोजन किया गया। यह सर्वेक्षण कार्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशानुसार अर्थ एवं संख्या निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के तत्वधान में सम्पादित किया जा रहा है। FGD कार्यशाला का विषय मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित था, जिसके अन्तर्गत पोलिंगबूथ पर आने वाली समस्याओं एवं मतदाता जागरूकता सम्बन्धी प्रश्नो पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में गोपाल गुप्ता (अर्थ एवं संख्याधिकारी), लखमी चन्द मधुरमणी (अर्थ एवं संख्याधिकारी), अरविन्द यादव एवं राजेन्द कुमार अपर सांख्यिकीय अधिकारी, अनुज चौहान, (ग्रा०वि०अधि०) कुलदीप चौहान, (ग्रा०पं० अधि०) पप्पू पाटिल, चमन चौहान आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *