जनपद में आपदा की घटनाओं को कम करने के लिए जो भी तैयारी एवं व्यवस्था की जानी है वह व्यवस्था सभी अधिकारी समय से पूर्ण कर लें: विनय कुमार रोहिला

*जनपद में आपदा की घटनाओं को कम करने के लिए जो भी तैयारी एवं व्यवस्था की जानी है वह व्यवस्था सभी अधिकारी समय से पूर्ण कर लें- विनय कुमार रोहिला*

*जल भराव क्षेत्रों में जल की निकासी के लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारी उचित प्रबंधन के लिए करना सुनिश्चित करें।*

*मानसून से पूर्व की जाने वाली तेैयारिया के सम्बंध में आपदा प्रबंधन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य मंत्री विनय कुमार रोहिला की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न आयोजित की गई सभी विभागों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश*

हरिद्वार/रूड़की* राज्य आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री विनय कुमार रोहिला की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार रूड़की में मानसून से पूर्व सम्बंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा आपदा प्रबंधन के लिए की जानेवाली तैयारियों के सम्बंध में विभागवार समीक्षा बैठक की।

बैठक में राज्य मंत्री विनय कुमार रोहिला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए जिन विभागों से जो भी तैयारियां एवं व्यवस्था की जानी है वह सभी व्यवस्था मानसून से पूर्व करना सुनिश्चित करें ताकि जनपद में किसी प्रकार की बढ़ी घटना न होने पाए। उन्हेंाने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशदिए कि सभी अधिकारी आपसी समनव्य के साथ आपदा प्रबंधन कार्यो को तत्परता से करें।

उन्हेंाने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि उनके द्वारा आज रूड़की क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों को स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें निरीक्षण के दौरान कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति है तथा पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंधन नहीं किया गया तथा नालियों की साफ सफाई भी नहीं की गई एवं क्षेत्रों में सड़क निारे नालियों का अतिक्रमण किया गया है जिसके लिए नगर निगम, लो.नि.वि, सिचाईं, आदि विभागेां को जल निकासी एवं नालियों की साफ-सफाई के लिए एक सप्ताह के भीतर सभी नालियों की साफ सफाई दुरस्त करने के निर्देश दिए।

उन्हेंाने लोनिवी एवं एन.एच को निर्देष दिए उनके द्वारा जो भी सड़के बनाई जा रही है उनमें जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण सुनिश्चित कराए तथा जिन सड़को पर गड्डे है उनको गड्डा मुक्त करने के निर्देश दिए। सिचाई विभाग को निर्देष दिएकि जिन क्षेत्रों में नदी के किनारे भूकटाव हो रहा है उन्हें चिन्हित करते हुए उन स्थानों पर उचित प्रबंध करें। उन्हेंाने यह भी निर्देश दिए कि सड़क किनारे अतिक्रमण कया है उसे सम्बंधित अधिकारी चिन्ह्ति करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्हेंाने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि बरसात के समय होने बीमारियों के उचित प्रबंधन के लिए चिकित्सालय मंे आवश्यक दवाएं उपलब्ध रखें, ग्रामीण क्षेत्रों में साफप का भी भय रहता है उसका भी उचित प्रबंध करें। शिक्षा विभाग के जो स्कूल जीर्ण-शीर्ण है, खाने एवं शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं है उसे भी दुरस्त कर ली जाए। उन्होंने विद्युत्त्त विभाग को निर्देष दिए कि जिन ़क्षेत्रों विद्युत्त पोल जीर्ण-शीर्ण है, लो वोल्टेज की समस्या है एवं ट्रांसफार्मर कार्य नहीं कर रहे है उसे भी दुरस्त करने के निर्देश दिए।

उन्हेंाने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा जिन विभागों से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया गया है सम्बंधित अधिकारी उन समस्याओं का निराकरण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों में राशन एवं खाद्य सामग्री का अग्रिम भंडारण करने के निर्देश दिए गए ताकि आपदा की स्थिति में आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कृषि विभाग को किसानों को संभावित बारिश या कीट प्रकोप से बचाव के उपायों की जानकारी देने और बीमा योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर देने को कहा गया।

उन्हेंाने पुलिस विभाग को आपदा के दौरान भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्ययोजना बनाने को कहा गया। बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी केंद्रों की संरचनात्मक मजबूती की समीक्षा एवं बच्चों और महिलाओं के लिए आपदा के समय विशेष देखभाल योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। परिवहन विभाग को बारिश एवं आपदा के समय वैकल्पिक मार्गों की सूची तैयार रखने और वाहन चालकों को दिशा-निर्देश जारी करने को कहा गया।

बैठक में विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि जन प्रतिनिधियों की भूमिका आपदा प्रबंधन में बेहद अहम होती है। शासन-प्रशासन को हरसंभव सहयोग देना हमारी प्राथमिकता है।

मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम की ओर से जल निकासी, पेड़ों की छंटाई, सफाई और जनजागरूकता अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं।

राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति ने कहा कि राज्य सरकार आपदा से पहले की तैयारी और बाद की राहत व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु गंभीर है।

बैठक में नगर निगम मेयर अनीता देवी अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल, सुशील त्यागी, सतीश रुहेला जिला महामंत्री अरविंद गौतम, प्रवीण संधू, भीम सिंह, सावित्री मंगला, नितिन गोयल, सतीश सैनी, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, संयुक्त मजिस्ट्रेट लक्ष्मीराज चौहान, एसडीएम रूड़की प्रेमलाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, सीओ रूड़की नरेन्द्र पंत सहित सम्बंधित अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

———–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *