*हरिद्वार। उप जिला मजिस्ट्रेट लक्सर सौरभ असवाल ने अवगत कराया है कि तहसील लक्सर क्षेत्राअंतर्गत वर्ष 2024 में माह मई से अगस्त 2024 तक सार्वजनिक सेवायान से हुई दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें जांच मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उन्होंने अवगत कराया है कि माह मई, 2024 में थाना लक्सर, अंतर्गत घटनास्थल श्री सीमेंट पास सुल्तानपुर लक्सर, वाहन संख्या UK 08PA–0318 टेम्पो ट्रैवेलर वाहन जिसमे एक व्यक्ति घाल हो गया था। माह जून 2024 में थाना खानपुर के अंतर्गत घटनास्थल हरिद्वार बायपास हवेली होटल , वाहन संख्या UK08TA–9943 जिसमें दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। माह अगस्त 2024 थाना लक्सर की अंतर्गत घटनास्थल लक्सर पुलिया ,वाहन संख्या UK 08TA–3364 जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। उक्त दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रियल जांच उनके द्वारा की जा रही है।
उन्होंने अवगत कराया है कि उक्त दुर्घटनाओं के संबंध में कोई व्यक्ति साक्ष्य एवं जानकारी रखता हो तो वहां लिखित एवं मौखिक रूप से सूचना देना चाहते है तो वह एक सप्ताह भीतर उनके कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है ।