जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज दूसरे दिन भी चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

हरिद्वार ।*जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम नंदन कुमार एवं अपर मेला अधिकारी दयानन्द सरस्वती के निर्देशन में आज दूसरे दिन भी चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान*

कांवड़ मेले को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी / अतिक्रमण प्रभारी डॉ. गम्भीर सिंह तालियान तथा सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल के नेतृत्व में नगर निगम हरिद्वार एवं स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से आज दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। गया।

इस अभियान के अंतर्गत अनाधिकृत अतिक्रमणों को हटाया गया तथा सड़कों एवं फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त किया गया, जिससे आवागमन में सुगमता सुनिश्चित की जा सके। नगर निगम द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग, गंदगी फैलाने तथा अतिक्रमण से संबंधित नियमों के उल्लंघन पर चालान की कार्यवाही की गई, जिससे 13000 रूपये की धनराशि वसूली गई, इसके अतिरिक्त, अनधिकृत सामानों की जब्ती एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की गई।     

अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि पुनः अतिक्रमण किया गया तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।यह अभियान प्रमुख क्षेत्रों में संचालित किया गया।

1. श्रद्धानंद घाट एवं उससे जुड़े पार्किंग क्षेत्र/राजमार्ग ।

2. सी.सी.आर. मार्ग से तिरक्षा। पुल,नाई घाट,सुभाष घाट,घंटाघर, हरकीपैड़ी होते हुए अपर रोड।

इस अभियान मुख्य उद्देश्य कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार को अतिक्रमण मुक्त बनाना है, जिससे आपातकालीन सेवाओं जैसे कि एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड तथा पुलिस एवं प्रशासन के वाहनों की आवाजाही निर्बाध रूप से सुनिश्चित की जा सके।

यह पहल इस बात को सुनिश्चित करने की दिशा में है कि शिवभक्त कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं की यात्रा शांतिपूर्ण और बाधारहित रूप से संपन्न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *