पिथौरागढ़। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से सम्पन्न कराने हेतु आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत श्री विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में पीठासीन अधिकारियों एवं आरओ का तृतीय रेंडमाइजेशन तथा मतगणना कार्मिकों हेतु प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया सम्पन्न की गई।
तृतीय रेंडमाइजेशन के अंतर्गत जनपद के 796 बूथों हेतु पोलिंग पार्टियों को बूथ आवंटित किए गए, जिनमें से 83 पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। वहीं मतगणना प्रक्रिया के लिए जनपद के 8 विकासखंडों में कुल 14 टेबल स्थापित किए जाएंगे, जिन पर 32 मतगणना सुपरवाइजर तथा 128 मतगणना सहायक कार्मिक तैनात रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मा० प्रेषक बेरीनाग/गंगोलीहाट नरेंद्र सिंह (वीसी माध्यम से), मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्रीमती रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी/प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण अमरेंद्र चौधरी, तथा प्रभारी अधिकारी कंप्यूटराइजेशन/उपनिदेशक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।