हरिद्वार। आज खाद्य सुरक्षा एवम औषधि विभाग हरिद्वार द्वारा बैरागी कैम्प पार्किंग में अस्थाई स्थाई ढाबों का निरीक्षण किया गया जिसमे मौके पर मोबाइल खाद्य विश्लेषण शाला के माध्यम से खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है साथ ही लोगो को जागरूक किया जा रहा है मौके पर खाद्य कारोबार कर्ता को साफ सफाई एवम रेट लिस्ट चस्पा करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है । संदेह के आधार पर नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहें है
The post खाद्य सुरक्षा एवम औषधि विभाग ने बैरागी कैम्प पार्किंग में अस्थाई स्थाई ढाबों का निरीक्षण किया गया appeared first on jaltarashtra.