परमार्थ निकेेतन में बागेश्वर धाम सरकार के मार्गदर्शन में आयोजित ऊर्जा संचय समागम शिविर का विधिवत उद्घाटन

💐*ब्रह्ममूहुर्त में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय शिविर का किया विधिवत उद्घाटन*

*✨परमार्थ निकेतन में आयोजित ऊर्जा संचय समागम में साधकों ने अपने दिव्य अनुभवों को किया साझा*

*💥आज की परमार्थ गंगा आरती शहीदों को की समर्पित*

*☘शहीदों की याद में रोपित किया रूद्राक्ष का दिव्य पौधा*

*💐ध्यान साधना आध्यात्मिक उन्नति का सहज मार्ग*

*स्वामी चिदानन्द सरस्वती*

*उत्तराखंड, आत्मा की धरती*

*बागेश्वर धाम सरकार*

ऋषिकेश, 25 जुलाई। परमार्थ निकेतन मां गंगा जी के पावन तट पर आयोजित ऊर्जा संचय ऊर्जा संचय समागम शिविर का स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया।

बागेश्वर धाम सरकार के मार्गदर्शन में आयोजित यह एक विशेष आध्यात्मिक शिविर है जिसका उद्देश्य ’’आध्यात्मिक ऊर्जा’’ का संचय और अपने व प्रकृति के प्रति ’’जागरूकता’’ को बढ़ाना है।

इस समागम में भारत सहित विश्व के अन्य देशों से आयें प्रतिभागियों पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और पूज्य श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का सत्संग व उद्बोधन का लाभ प्राप्त हुआ। श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने साधकों को ’’ध्यान की विभिन्न विधाओं, जप साधना, ध्यान साधना, पूर्वजों को धन्यवाद देने वाली साधना के माध्यम से मानसिक और शारीरिक ऊर्जा को पुनः प्राप्त करने के साथ मन के विकारों के शमन का अभ्यास कराया। प्रतिभागियों ने ’’आध्यात्मिक प्रश्नोत्तरी’’, के साथ उन्हें ’’पूज्य संतों से वार्तालाप’’ का भी अवसर प्राप्त हुआ।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने साधना, ध्यान, सत्संग व योग के जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के साथ ’’आध्यात्मिक उन्नति’’ के साथ ’’विश्व शांति’’ की ओर कैसे बढ़ा जा सकता है इस पर उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि इस ऊर्जा संचय समागम शिविर के माध्यम से आप स्वयं के मन, विचार और व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाकर परिवार व समाज में ’’सद्भावना और एकता’’ का वातावरण निर्मित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

स्वामी जी ने कहा कि श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी सरल व सहज ध्यान की विधाओं से अद्भुत ध्यान करा रहे हैं। वे मार्गदर्शन में ध्यान कर प्रतिभागी गद्गद् हो रहे हैं। वे अद्भुत रूप से ऊर्जा संचय की विधाओं करा रहे हैं। साधक के एक ही दिन के अनुभव विलक्षण है। वास्तव में युवाओं को आज ऐसी साधना पद्धति की जरूरत है जिससे वे अपने आप से, प्रकृति से, अपने पूर्वजों से और अपने मूल्यों से जुड़ सकते हैं।

बागेश्वर धाम सरकार ने ध्यान के समय होने वाले साधकों के अनुभव और जिज्ञासाओं को सुना और बड़ी ही सहजता से उनका समाधान किया तथा आगे बढ़ने का मार्ग भी दिखाया।

श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि मां गंगा जी के तट, परमार्थ निकेतन में सम्पन्न हो रही साधना के अनुभव अद्भुत व विलक्षण है। पहले ही दिन साधकों के अनुभव हृदय को गद्गद करने वाले हैं।

The post परमार्थ निकेेतन में बागेश्वर धाम सरकार के मार्गदर्शन में आयोजित ऊर्जा संचय समागम शिविर का विधिवत उद्घाटन appeared first on jaltarashtra.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *