हरिद्वार। उत्तराखंड शासन के निर्देशों के अनुपालन में सफाई अपनों बीमारी भगाओ अभियान एवं हरेला पर्व के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा श्री प्रशांत जोशी जी माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के नेतृत्व में आज दिनांक 31.7 .2024 को विशेष स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें निम्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे श्रीमती सिमरनजीत कौर माननीय सिविल जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार, श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव माननीय मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट हरिद्वार, श्री रमन कुमार सैनी रिटनर अधिवक्ता ,श्री सुभाष कुमार जी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर एवं वन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी एवं समस्त पालिका कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
The post जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान appeared first on jaltarashtra.