ऑटो विक्रम चालको ने लगाया अवैध वसूली एवं गाली गलौंच का आरोप

हरिद्वार।  अध्यक्ष मां गंगा चालक संघ चण्डिचौक हरिद्वार एवं समस्त ऑटो विक्रम चालक मालिक द्वारा मां गंगा चालक संघ चण्डिचौक हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष नवीन तेवर प्रांत पर अवैध वसूली एवं गाली गलौच का आरोप लगाया है।

प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि यूनियन के पूर्व अध्यक्ष नवीन तेवर प्रांत सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल उसके द्वारा सभी चालकों को प्रताड़ित किया जाता था, चलको से ज्यादा पैसे की अवैध वसूली की जाती थी। आए दिन गाली गलौज व मारपीट की जाने एवं जान से मारने की धमकी देते हैं। मुकदमे में फसाने की धमकी देना, तुम सबको मार कर भगा दूंगा। मेरे सर पर हरिद्वार विधायक का हाथ है। मैं कुछ भी क्राइम कर दूं तो हरिद्वार नगर विधायक उच्च अधिकारियों को कॉल कर देंगे और वे मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते। इन सभी से परेशान होकर चालकों ने 16 अगस्त को चंडी चौक हरिद्वार यूनियन पर एक सभा कर जिसमें उन्होंने एक मत होकर लोकतांत्रिक तरीके से मोनू पुत्र श्री प्रेम निवासी बाल्मीकि बस्ती हरिद्वार को अपना अध्यक्ष चुना है परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा हम पर अन्याय हो रहा है और पुलिस किसी राजनीतिक नेता के दबाव में नवीन तेजेश्वर को हमारे प्रधान बनाना चाहती है उन्होंने कहा है कि नवीनेश्वर कई वर्षों से अपने आप को बजरंग दल का नेता होने के नाते अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर हम सब का शोषण कर रहा है हिंदू मुस्लिम सद्भावना को खराब करने की धमकी भी देता है बजरंग दल संगठन को हिंदुओं के ही विरुद्ध दुरुपयोग करके बदनाम करने का कार्य कर रहा है उन्होंने कहा है कि 23 अगस्त को हम सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से समय लेकर एकजुट होकर उनसे मिले बहुत अच्छे व्यवहार से एसपी सर ने हमारी समस्या सुनी हल निकालने की कोशिश की है उन्होंने कहा कि एसपी सिटी द्वारा हम सभी को यह कहा गया है कि नवीन ईश्वर का आदमी मनोज उर्फ गोपाल गुंडा पार्वती का व्यक्ति है यह जानते हुए भी उसे ही जबरन हमारी यूनियन को संभालने के लिए बैठाया जा रहा है उन्होंने कहा कि एचपी सिटी हरिद्वार हम सब की आवाज को दबाना चाहते हैं वह लोकतंत्र की जा रही है उन्होंने कहा कि हम सभी बहुत परेशान है और कर्ज लेकर ऑटो विक्रम खरीदे हुए हैं और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं यदि पुलिस प्रशासन को हम पर विश्वास नहीं तो हम सभी को इकट्ठा कर के अपने सामने चुनाव कर सकते हैं उन्होंने कहा कि नवीनेश्वर व उनके साथियों पर वर्तमान में जानलेवा हमले करने वाली हरिद्वार में दर्ज है जिस पर पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर रही है और उन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई उन्होंने कहा है कि हम बजरंग संगठन चलाने वाले संवैधानिक पदाधिकारी से अनुरोध करते हैं इस आपराधिक प्रवृत्ति के नेता नवीन केश्वर को निष्कासित कर बाहर करें किसी साफ छवि के व्यक्ति को उसकी जगह प्रदर्शन करें उन्होंने यह भी कहा कि एक हफ्ते के अंदर यदि हमारी समस्या का हल नहीं निकला तो हम अन्य यूनियन को इकट्ठा करके एवं सामाजिक संगठन के माध्यम से जिला अधिकारी के कार्यालय पर धरना देंगे तथा मुख्यमंत्री के सामने भी अपनी समस्या को रखेंगे उन्होंने कहा कि अपराधी प्रवृत्ति के नेता नवीन केश्वर को संगठन देने वाले नेता की सभ्यता हरिद्वार से निकालकर उसका पुतला दहन भी करेंगे और कहा की यादी न्याय नहीं मिला तो हरिद्वार में जगहजगह सनलिप्त व्यक्तियों के वीरउद्ध में पोस्टर बैनर लगाई जाएंगे और परिचय भी बनते जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *