हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र चौरासिया के आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर। संपादक मायापुर टाइम्स श्री जितेन्द्र चौरासिया जी का हृदयगति रुकने से हुआ स्वर्गवास हो गया है वाह व्यापार संगठन एवं पत्रकार संगठन से जुड़े हुऎ थे। अंतिम संस्कार 12 बजे खड़खड़ी शमशान घाट पर किया जाएगा।