पिथौरागढ। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अधिनियम- 1960 एवं पशु परिवहन अधिनियम 2001 का अनुपालन कराये जाने को लेकर पशुपालन, परिवहन, राजस्व, पुलिस, उद्योग आदि संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य पशु चिकित्स धिकारी ने जिला पशु क्रूरता समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं जनपद अंतर्गत संचालित गौशालाओं की जानकारी जिलाधिकारी को दे गई। जिस पर जिलाधिकारी ने सीवीओ को निर्देश दिए कि वे थल में गौशाला जल्द संचालित हो इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे । उन्होंने कहा कि संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जाय कि वाहनों में पशुओं के परिवहन में उन्हें मानकानुसार पर्याप्त स्थान दिया गया हो। वाहनों में पशुओं को ठूस-ठूसकर न भरा गया हो। मुर्गी, बकरा आदि पशुओं को दुपहिया वाहनों में लटकाकर अथवा बांधकर न ले जाया जा रहा हो तथा जिन पशुओं का परिवहन किया जा रहा हो उनके स्वस्थ होने संबन्धी प्रमाण पत्र सक्षम पशु चिकित्सा अधिकारी से संबंधित परिवहनकर्ता द्वारा लिया गया हो। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को संयुक्त रूप से मांस की दुकानों की भी चेकिंग करने के निर्देश दिये ताकि उनके द्वारा नियमानुसार पशु वध एवं मानकानुसार मांस विक्रय किया जाय तथा साफ- सफाई का पूरा ध्यान रखा जाय।
बैठक में सीडीओ डॉ0 दीपक सैनी, सीवीओ डॉ0 योगेश शर्मा समेत संबंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।