प्रचलित चार धाम यात्रा के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस ने चलाया संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान

*हरिद्वार पुलिस*

*प्रचलित चार धाम यात्रा के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस ने चलाया संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान*

*सीओ सिटी व सीओ ज्वालापुर के नेतृत्व में एटीएस, जीआरपी, डॉग स्क्वायड, BDS व जिला पुलिस रही मौजूद*

*आमजन को दी सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी*

*रेलवे स्टेशन हरिद्वार एवं ज्वालापुर मैं चलाया गया सघन चेकिंग अभियान*

एसएसपी हरिद्वार के आदेश के क्रम में प्रचलित चार धाम यात्रा के दृष्टिगत आज दिनाक 06/05/25 को रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर सीओ सिटी व रेलवे स्टेशन ज्वालापुर पर सीओ ज्वालापुर के नेतृत्व में ATS, जिला पुलिस, आरपीएफ जीआरपी, स्वान दल, बम निरोधक दस्ता की संयुक्त टीम द्वारा स्थानीय रेलवे प्रशासन से अपेक्षित सहयोग के लिए समन्वय स्थापित करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

सयुक्त सघन चेकिंग अभियान में रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर सभी प्लेटफार्म प्रतीक्षालय (महिला एवं पुरुष )पार्सल, टिकट घर, पार्किंग, क्लॉक रूम, डॉरमेट्री एवं रेलवे स्टेशन पर यार्ड में खड़ी रिज़र्व ट्रेनों, संदिग्ध लोगों एवं रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े संदिग्ध वाहनों /लावारिश वाहनों ,पार्सल रूम, विशेषकर रात्रि मे संचालित ट्रेनों, आवागमन के छिपे मार्गो रेलगाड़ियों के डिब्बों टॉयलेट्स, गुड्स एवम पार्सल यान को चेक किया गया। परिसर मे अव्यवस्थित खड़े लावारिस वाहनों के खिलाफ निवारक कार्यवाही की गई। साथ ही रेलवे स्टेशन हरिद्वार के प्रवेश द्वारों पर एचएचएफडी एवम लगे सुरक्षा उपकरणों से आगंतुकों /यात्रियों की आकस्मिक चैकिंग की गईं रेल यात्रियों को विषयगत जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *