जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून डुँगराकोटी द्वारा “सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा” अभियान का आयोजन किया गया

देहरादून।उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल व माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल जी के दिशा-निर्देशन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, लक्खीबाग, देहरादून द्वारा “सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा” अभियान का आयोजन किया गया।

उक्त अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के साथ परिवहन विभाग और पुलिस विभाग तथा बुरांश संस्था द्वारा भी सहयोग किया गया।

इस दौरान पुलिस विभाग से (सीपीयू , उप निरीक्षक) श्री अनिल कुमार और परिवहन विभाग (आरटीओ, सड़क सुरक्षा) श्रीमती अनीता चमोला द्वारा विद्यालय की समस्त छात्राओं को विस्तार से सड़क सुरक्षा के नियमों के संबंध में तथा लापरवाही करने पर होने वाले चालानों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई।

इसके उपरांत सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों से छात्राओं को अवगत कराते हुए, उन्हें सावधानी से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर बुरांश संस्था की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी छात्राओं को सड़क सुरक्षा से होने वाले नुकसानों के संबंध में व सड़क सुरक्षा के नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

इसके उपरांत परिवहन विभाग (आरटीओ, सड़क सुरक्षा) श्रीमती अनीता चमोला द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में क्विज के माध्यम से कुछ प्रश्न किए गए तथा सही उत्तर देने वाले लगभग 20 छात्राओं को उपहार देकर पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा छात्राओं के मध्य पोस्टर कंपटीशन रखा गया, जिसमें 6 विजेताओं का चयन किया गया, जिन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

इसके उपरांत स्कूल की छात्राओं द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून, परिवहन विभाग, सीपीयू व बुरांश संस्था के साथ आम जनता को जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली गई तथा आमजन को पेम्फलेट वितरित किए गए ।

उक्त कार्यक्रम में पराविधिक कार्यकर्ता श्री उमेश्वर सिंह रावत द्वारा भी सहयोग किया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री नीरजा छीबर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

निम्नलिखित क्विज प्रतियोगिता में विजेता छात्राएं-

चांदनी, मानसी चौहान, राधा, खुशी परवीन, वैशाली, कशिश खान, सोफिया, अक्षिता, समृद्धि माथुर, बबीता पिमोली, जैनब और श्रुति कुकरेती।

स्लोगन प्रतियोगिता में विजेता छात्राएं – प्रीति, सुमैया, नेहा, हुरन, अलवीरा और सुहानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *