तंबाकू का उपयोग करने वालो के विरुद्ध जीआरपी ने रेलवे स्टेशन रूडकी पर चलाया जन जागरूकता अभियान

पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊँ परिक्षेत्र, नैनीताल के निर्देशानुसार तथा एस0पी0 जीआरपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन मे जीआरपी के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके क्रम में आज दिनांक- 07/06/2025 को चौकी प्रभारी जीआरपी रूडकी के नेतृत्व मे रेलवे स्टेशन रूडकी पर जीआरपी कर्मियों द्वारा जागरूक अभियान का आयोजन किया गया।

जिसमें तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों/युवाओं को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम द्वारा आने-जाने वाले यात्रियों को कोटपा अधिनियम (COTPA ACT) के प्रावधानों के बारे मे जानकारी दी गई। 

साथ ही रेलवे स्टेशन पर स्थित दुकानदारों को निम्नलिखित निर्देश सख्ती से दिए गए:

▪️वे 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को तंबाकू उत्पाद न बेचें।

▪️तंबाकू उत्पादों का प्रचार-प्रसार न करें।

इसके अतिरिक्त, नागरिकों को

राष्ट्रीय मादक पदार्थ हेल्पलाइन- MANAS helpline(1933)

के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि नशा उन्मूलन में वे सक्रिय भागीदारी निभा सकें।

इसके अतिरिक्त यात्रियों को चोरों,जहर खुरानियों, चैन/मोबाइल झपट्टामारों से सावधान रहने,अपने सामान/बच्चों की यात्रा के दौरान सुरक्षा करने तथा ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ ना ले जाने तथा रेलवे ट्रैक को अनाधिकृत रूप से पार ना करने तथा किसी भी लावारिस वस्तु/ संदिग्ध वस्तु के रेलवे स्टेशन एवं ट्रेन में दिखाई देने पर जीआरपी, आरपीएफ एवं रेलवे हेल्पलाइन 139 पर संपर्क करने हेतु जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *