एस0पी0 जीआरपी की अगुवाई मे लगातार अभियोगो का हो रहा खुलासा

*थाना जीआरपी हरिद्वार*

*एस0पी0 जीआरपी की अगुवाई मे लगातार अभियोगो का हो रहा खुलासा*

*थाना जीआरपी हरिद्वार ने एक बार फिर से चोरी किये गये 07 मोबाइल फोन सहित अभियुक्त को दबोचा*

*अभियुक्त को भेजा गया जेल*

विगत कुछ दिनों से रेलवे स्टेशन हरिद्वार वह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल चोरी व यात्रियों के सामान चोरी की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी।

घटनाओ की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जीआरपी महोदया के निर्देशानुसार एवम अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के निकट पर्यवेक्षण मे थाना स्तर पर टीम गठित करते हुए उक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया।

जिसमे गठित टीम के द्वारा प्रभावी सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 27-06-2025 को *अभियुक्त जयदेव (बावरिया) पुत्र लक्ष्मण निवासी खुर्पिया गेट थाना- किच्छा जनपद ऊधमसिंहनगर उम्र- 25 वर्ष* को मुखबीर की सूचना पर चुराये गये 07 अदद मोबाइल फोन (सैमसंग, विवो, रियलमी, टेकन्नो कम्पनी) सहित अंतर्गत धारा- 303(2), 317(2) बीएनएस, 35/106 बीएनएसएस सहित गिरफ्तार किया गया।

*अभियुक्त अनपढ़ है, व भीड़ भाड़ देखकर लोगो का सामान व मोबाईल फोन चोरी कर लेता है।*

जिसके आधार पर थाना जीआरपी हरिद्वार पर मु0अ0सं0- 52/2025 धारा उपरोक्त अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया।

*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त*–

अभियुक्त जयदेव (बावरिया) पुत्र लक्ष्मण निवासी खुर्पिया गेट थाना किच्छा जनपद उधमसिह नगर उम्र 25 वर्ष

*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*

विस्तृत जानकारी की जा रही हैं

*पुलिस टीम*–

01 – उप निरी0 प्रमोद कुमार – थाना जीआरपी हरिद्वार

02 – हे.कान्स. पृथ्वी नेगी – थाना जीआरपी हरिद्वार

03 – हे.कान्स. मोहित कुमार – थाना जीआरपी हरिद्वार

04 – कान्स. 07 प्रदीप कुमार – थाना जीआरपी हरिद्वार

05 – कान्स.08 विनोद कुमार – थाना जीआरपी हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *