हरिद्वार। श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। आश्रम के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव की विशेष तैयारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि श्री अवधूत मंडल आश्रम के आचार्य बाबा सरयू दास, बाबा हीरादास, बाबा गोपाल दास, बाबा रामेश्वर देव जी, बाबा महेश्वर देव जी, महामंडलेश्वर स्वामी सत्यदेव महाराज की स्मृति में एक जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा निरंतर हवन- पूजन का कार्यक्रम चल रहा है। वहीं 10 जुलाई को हवन पूजन के उपरांत गुरु पादुका पूजन के
उपरांत देश के कोने- कोने से पधारे भक्तों की दीक्षा और संतों, ब्राह्मणों एवं आम भक्तजनों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं सांयकाल में सुंदरकांड भजन संध्या के माध्यम से हनुमान जी महाराज का गुणगान होगा। स्वामी संतोषानंद देव ने कहा कि प्रातः 11 बजे से लेकर देर रात तक चलने वाले भंडारे में 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु भक्तजन प्रसाद ग्रहण करेंगे।