कांवड़ मेले की तैयारियों को फाइनल टच देने में जुटी हरिद्वार पुलिस

*हरिद्वार पुलिस*

*कांवड़ मेले की तैयारियों को फाइनल टच देने में जुटी हरिद्वार पुलिस*

*कांवड़ में आने वाले शिवभक्तों की सहूलियत हेतु लगाए संकेतात्मक बोर्ड*

*मंगलौर से लेकर शहर क्षेत्र में महत्वपूर्ण चौराहों/स्थानों पर लगाए बोर्ड*

कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात को सुचारु रूप से चलाने के हेतु एसएसपी हरिद्वार के दिशा निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस द्वारा विभिन्न मार्गों पर शिवभक्तों की सुविधा के लिए संकेतात्मक बोर्ड लगाए हैं।

हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोर कॉलेज , नारसन बॉडर, भूरा हेड़ी मु0नगर, खादर तिराहा पुरकाजी, नगला इमरती, रामपुर तिराहा, चण्डी देवी रोपवे, नीलधआरा गौरीशंकर पार्किंग, रसिया बड नहर पटरी पर लगाये गए संकेतात्मक बोर्ड शिवभक्तों को कांवड़ यात्रा के दौरान सुचारु रूप से चलने में मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *