*जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ की गई बड़ी करवाई।* कावंड यात्रा को सुगम ,सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संचालित करने के लिए नगर निगम द्वारा चलाया गया अतिक्रमण अभियान।*
*11 जुलाई तक रोज चलाया जाएगा अतिक्रमण अभियान*
हरिद्वार। आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के कर्म में हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गंभीर तालियान के नेतृत्व में आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान व्यापारियों द्वारा मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी का भरपूर सहयोग करते हुए स्वयं ही अतिक्रमण को मौके से हटा लिया गया। आज नगर निगम की टीम द्वारा चंडीघाट से लेकर बस अड्डे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गंभीर तालियान ने अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाया और चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर निगम की टीम में मुख्य रूप से एसएनए ऋषभ उनियाल, अक्षय तोमर, पटवारी नरेन्द्र काम्बोज, मायापुर चौकी इंचार्ज सुनील पन्त सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गंभीर तालियान ने कहा कि आगामी कांवड़ मेले में दूर-दराज से आने वाले लाखों-करोड़ों शिवभक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेला मार्ग से अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है, साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से भी अपील की जा रही है कि वह भी मेले को सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें और अतिक्रमण को न लगने दें। कहा कि मेले तक इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
इस दौरान महालक्ष्मी व्यापार मंडल के संयोजक एवं शहर उपाध्यक्ष संजय चौहान, व्यापारी रामनाथ, बलवीर सिंह चौहान, राकेश चौहान, विकास चन्द्रा, किशोर, ऋषभ चौहान आदि मौजूद रहे। ——————————————–