अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

पिथौरागढ़।     जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के संबंध में सम्पन्न हुईं।

बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुगम निर्वाचन के अन्तर्गत लोकसभा एवं विधान

सभा निर्वाचन में जनपद एवं विधान सभा निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने हेतु जनपद एवं विधान सभा स्तर पर सुगम निर्वाचन की नियंत्रक/ समीक्षा समिति (District/AC Level Monitoring Committee for Accessible Election) का गठन किया गया है। जिसका उद्देश्य जनपद में कोई भी दिव्यांग निर्वाचक छूट न जाय एवं दिव्यांग व्यक्तियों को सुगमता/समानता की गारन्टी तथा निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी अधिक से अधिक भागीदारी एवं पहुंच को बाधारहित बनाया जाय। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक दिव्यांग नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत करते हुये चिन्हित (flag) किया जाना है।

बता दें कि जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3596 दिव्यांग मतदाता है जिनमें 2331 पुरुष, 1265 महिला मतदाता है। इसी प्रकार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 42– धारचूला में 542 पुरुष,336 महिला,43–डीडीहाट में 592 पुरुष,257 महिला, 44–पिथौरागढ़ में 514 पुरुष,270 महिला एवं गंगोलीहाट में 683 पुरुष, 402 महिला दिव्यांग मतदाता है। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा एवं जागरूकता हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल आफिसर दिव्यांग मतदाता के रूप में नामित किया गया है तथा उनके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं की जागरुकता हेतु समय-समय पर विभिन्न शिविरों का आयोजन कर दिव्यांग नागरिको के नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत किया जाय।

दिव्यांग नागरिकों/मतदाताओं के लिए आयोजित होने वाली कार्यशालाओं / शिविरों में प्राप्त सुझाव जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से राज्य स्तरीय समिति से साझा किया जाए।

विभिन्न स्वयं सेवा संगठनों एनजीओ एन.एस.एस. एनसीसी युवा एवं महिला मगल आदि के प्रतिनिधियों के साथ बैठके आयोजित कर दिव्यांग जनों को दी जाने वाली सुविधा हेतु सहयोग प्राप्त किया जाय।

विशेष अभियान के तहत दिव्यांग जनों की पहचान कर 18 वर्षे या उससे अधिक आयुवर्ग के दिव्यांग व्यक्तियों का मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराये जाने हेतु स्वीप के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय।

समाज कल्याण विभाग में दर्ज दिव्यांग पेंशनधारकों को मतदाता सूची में शत प्रतिशत पीडब्ल्यूडी श्रेणी में शामिल कराने के दृष्टिगत 01 जनवरी 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर की अर्हता तिथि के आधार पर हर तीन माह में अपडेटेड सूची निर्वाचन विभाग को उबलब्ध करा दी जाए।

दिव्यांग मतदाताओं हेतु मतदान दिवस को मतदान की सुविधा प्राथमिकता के आधार पर क्रमवार सुविधा उपलब्ध कराया जाना। ताकि उन्हें पंक्ति में खड़े रहने की आवश्यकता न हो।

मतदेय स्थलों पर दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प की विशेष व्यवस्था।

मतदेय स्थलों पर व्हील चेयर्स की सुविधा प्रदान की जाय।

जो दिव्यांग व्यक्ति चल-फिर नहीं सकते उन्हें डोली या अन्य संसाधनों के माध्यम से मतदान कराने की सुविधा मुहैया करायी जानी है।

ऐसे दिव्यांग जो किसी अन्य व्यक्ति के सहारे चल सकते हैं, उन्हे यह सुविधा दिये जाने की कार्यवाही की जानी होगी।

विधान सभा स्तर पर गठित ACCAE की बैठक में प्राप्त सुझावों को भी आगामी बैठकों में सम्मिलित करते हुए राज्य स्तर पर गठित समिति को भी प्रेषित किया जायेगा।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी, सहायक निर्वाचन अधिकारी मोहमद शरीफ, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *