यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास द्वारा बहादराबाद ब्लॉक में परियोजना नींव हैंडओवर समारोह का सफल आयोजन

यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास (WCD) विभाग द्वारा हरिद्वार जनपद के बहादराबाद ब्लॉक में परियोजना नींव (NEEV) हैंडओवर समारोह का सफल आयोज

हरिद्वार।यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली ने महिला एवं बाल विकास (WCD) विभाग के सहयोग से परियोजना नींव (NEEV) के अंतर्गत हैंडओवर समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रारंभिक बाल शिक्षा को सुदृढ़ करने एवं आंगनवाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली (UWD) के स्वागत संबोधन से हुई, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग सहित उपस्थित सभी प्रमुख हितधारकों एवं साझेदारों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर परियोजना के उद्देश्य एवं दीर्घकालिक दृष्टिकोण को साझा किया गया, जिसमें सामुदायिक विकास पर इसके सकारात्मक और स्थायी प्रभाव पर बल दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान WCD विभाग के प्रतिनिधि द्वारा नींव कार्यक्रम की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। वहीं, बहादराबाद ब्लॉक, हरिद्वार की सीडीपीओ सुश्री सुलेखा सहगल ने प्रारंभिक बाल शिक्षा तथा आंगनवाड़ी केंद्रों के बुनियादी ढांचे के विकास के महत्व पर अपने विचार साझा किए।

हैंडओवर समारोह के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों को शैक्षणिक सामग्री एवं आधारभूत संरचना सहायता का औपचारिक वितरण किया गया। इस अवसर पर सुश्री सुलेखा सहगल, सीडीपीओ, बहादराबाद ब्लॉक ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।

इंटरैक्शन एवं प्रशंसा सत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं समुदाय के सदस्यों के योगदान को सराहा गया। अतिथियों ने बच्चों एवं शिक्षकों से संवाद किया, वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कार्यक्रम से अपने केंद्रों में आए सकारात्मक एवं परिवर्तनकारी प्रभाव के बारे में बताया।

इस अवसर पर सुश्री नंदिनी देवी एवं सुश्री गौरी कौशिक (आईसीडीएस, महिला एवं बाल विकास विभाग) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का समापन समापन सत्र एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली ने सभी सहयोगियों एवं हितधारकों के प्रति आभार व्यक्त किया। यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली की ओर से सुशील एवं अनुप मुरारी ने अंतिम संबोधन दिया तथा सतत सामुदायिक विकास की दिशा में सामूहिक प्रयासों की सराहना की।

यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली प्रारंभिक बाल शिक्षा को सशक्त बनाने तथा विभिन्न समुदायों में बच्चों के लिए बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *