हरिद्वार के एकमात्र सबसे बड़े पेंटागन मॉल में लगी आग, फायर ब्रिगेड पहुँची मौके पर : देखिए वीडियो

हरिद्वार संवाददाता दीपक कुमार, 22 मई 2022


हरिद्वार के एक मात्र सबसे बड़े पेंटागन मॉल में आज सुबह अचानक से मॉल प्रबंधन आग की लपटें निकलते हुए दिखाई दी। जिससे वहाँ अफरा तफरी मच गई। और वहाँ राहगीरों की भीड़ लग गई।

https://youtu.be/AZHD6GNx25I
हरिद्वार के पेंटागन मॉल में लगी आग और मौके पर आग बुझती फायर ब्रिगेड

खबर आजतक के अनुसार आज सुबह लगभग 6:00 बजे के आसपास मॉल प्रबंधन को कैप्टन रेस्टोरेंट से आग की कुछ लपटे दिखाई दी।

जिसको उपरांत मॉल प्रबंधन ने अग्नि शमन विभाग को तुरंत अवगत कराया। मॉल अग्निशमन विभाग ने अग्नि शमन विभाग हरिद्वार के सहयोग से लगभग एक घंटे के अंदर आग पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया था। प्रथम दृष्टिया इसका कारण शॉट सर्किट लग रहा है। साथ ही अंतर विभागीय जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *