हर की पौड़ी पर प्रसिद्ध शिव मंदिर में शिवलिंग हुआ नाले के पानी मे जलमग्न : क्षेत्रवासियों में पनपा रोष

संवाददाता कालू वर्मा : 10 जुलाई 2022

कल रात अत्यधिक वर्षा होने से सुभाष घाट पर स्थित प्रसिद्ध और सिद्ध पीठ प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर में ओपन नाला से ओवरफ्लो का गंदगी युक्त पानी भर गया। जिससे भगवान की मूर्तियां पानी में डूब गई।

शिव भक्तों एवं मंदिर के पुजारी ने प्रशासन से मांग की है। कि कांवड़ मेले अवधि में जोर जोर की वर्षा होने से शिव मंदिर में यदि ओपन नाले की गंदगी फैल जाएगी तब लाखों शिव भक्त कावड़ियों को रोष होगा और उनके द्वारा गंदगी के खिलाफ उत्पात मचाया जा सकता है।

https://youtu.be/f2deb5X2iTQ

इसलिए जिला प्रशासन को तत्काल सुभाष घाट पर मौजूद सिविल लाइन ओपन नाला की अंदरूनी सफाई तत्काल कराकर शिव भक्त कावड़ियों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए नही तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *