मसूरी संवाददाता भरतलाल 9 अगस्त 2022
मसूरी विधानसभा के विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के रक्षाबंधन कार्यक्रम में सैंकड़ों महिलाओं का सैलाब उमड़ा। जिसमें महिलाओं ने मंत्री गणेश जोशी को राखी बांधी।
नगर पालिका टाउन हॉल में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखंड की सह प्रभारी वह सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि राखी का पर्व हमारे समाज का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है इस मौके पर भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने कहा कि मसूरी छोटा शहर है। लेकिन यहां पर इतनी भीड़ होती होगी इसकी कल्पना भी नहीं की थी।
https://youtu.be/_8mq9oYDCzU
कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव नेहा जोशी ने कहा कि उनका आशीर्वाद है प्यार विगत तीन चुनाव में मिला है और आगे भी मिलता रहेगा इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह मसूरी विधानसभा की बहनों का प्यार व आशीर्वाद है उन्होंने कहा कि मसूरी मेरा परिवार है मैं यहां बेटा वह भाई भाई बनकर सेवा करूंगा
इस मौके भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पटवाल ने भी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई दी व कहा कि उनका प्यार व आशीर्वाद हमेशा इसी तरह मिलता रहे कार्यक्रम के अंत में महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने भी कहा आभार व्यक्त किया वही संचालन कर रहे महामंत्री खुशहाल राणा ने इस मौके पर भी मंत्री गणेश जोशी जी का धन्यवाद किया इस मौके पर श्रीमती निर्मला जोशी पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल बादल प्रकाश सभासद गीता कुमाई सरिता कोहली सरिता पंवार सपना शर्मा वंदना बिष्ट चंद्रकला सयाना मीरा सुयाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही इस मौके पर लोक गायक मनोज सागर ने अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
www. khabar-aajtak.com