नशे की हालत में, आदमी गिरा नाले में और तेज बहाव में बहा : देखिए वीडियो सिर्फ ‎@Khabar Aajtak  पर

संवाददाता कालू 9 अगस्त 2022

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक व्यक्ति स्कूटर सवार से बहस करने के बाद स्कूटर से उतरता है और लड़खड़आता हुआ सीधे नाले में गिर जाता है।

 

देखने में लगता है कि स्कूटर वाला व्यक्ति उसे छोड़कर चला जाता है। जिसे नशे में युक्त व्यक्ति उसे कुछ कहता है लेकिन वह उसे छोड़कर ऐसे जाता है जैसे किसी मुसीबत से पीछा छूटा हो।

 

स्कूटर से उतरने के बाद आदमी लड़खड़ाता हुआ सीधे नाले में जा गिरता हैं। नाले में बरसात के कारण बहाव इतना तेज होता है की चंद सेकेंडो में आदमी तेज बहाव में बह जाता है। वो तो मौके पर लोग इक्कठा हो जाते है और उसे नाले से बाहर निकालकर उसकी जान बचा लेते है।

खबर आजतक द्वारा आपको बता दें कि यह वीडियो कहां की है यह पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 

देखिए वीडियो

https://youtu.be/TnXF52W3KG4

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *