ज्वालापुर संवाददाता बिलाल / दिनांक 22 अगस्त 2022
आज ज्वालापुर के सब्जी मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ पीला पंजा जमकर बरसा। पुलिस प्रशाशन द्वारा दुकानों के आगे हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया गया।
कहीं दुकानों के बाहर अवैध रूप से निकले छजजों को तोड़ा गया तो कहीं बाहर अनैतिक रूप से पड़े समान को हटाया गया जिसको लेकर पुलिस प्रशाशन व व्यापारियों के बीच नोंक झोंक भी हुई।
देखिए वीडियो
https://youtu.be/3mizv7IvNA8