*** डीएसएम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गुरू पूर्णिमा पर्व
हरिद्वार। डीएसएम पब्लिक स्कूल के निदेशक मुकुल। चौहान ने कहा कि “अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु सिखाता जीवन ज्ञान” अर्थात् गुरु केवल लिखना, पढ़ना ही नहीं सिखाता, अपितु गुरु जीवन का सही मार्गदर्शक होता है।
इसी पवित्र भावना से अभिभूत होकर ‘धूम सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल के परिसर में ‘गुरु पूर्णिमा’ का पावन पर्व मनाया गया, जो श्रद्धा और ज्ञान का पर्व है। मंत्रोच्चारण के साथ विद्यालय के निर्देशक महोदय,प्रधानाध्यापिका एवं समस्त शिक्षकगण ने माँ शारदा के चरणों में पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय में अनेक गतिविधियाँ हुई जिनमें छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक, भाषण एवं संगीत प्रस्तुतीकरण गरिमामयी रहा। विद्यालय के कर्मठ शिक्षक गौरव भट्ट सर ने गुरु के महत्व को समझाते हुए कबीरदास के दोहों का गुणगान और रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की ‘रश्मिरथी’ की खंड काव्य से छात्राओं को जानकारी देकर प्रेरित किया।विद्यालय के निर्देशक महोदय मुकुल चौहान और प्राचार्या साधना भाटिया ने अपने प्रेरक आशीर्वचनों में विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के मंगल उज्ज्वल भविष्य के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाऍं प्रेषित कर अनुशासित और सदाचारी जीवन जीने के लिए प्रेरित किया और छात्र-छात्राओं के भविष्य – निर्माता एवं मार्गदर्शक सभी शिक्षकगण को गुरु पूर्णिमा पर्व की हार्दिक बधाई दी। मंच के संचालन का कार्यभार शिक्षिका आकांक्षा चौरसिया ने संभाला।