जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत भीरी न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

*जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत भीरी न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड अगस्त्यमुनि की न्याय पंचायत भीरी में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता ज़िला कार्यक्रम अधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ. अखिलेश मिश्र द्वारा की गई।

शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया। शिविर का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना एवं सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना रहा।

इस अवसर पर शिविर आयोजन हेतु नामित नोडल अधिकारी ज़िला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री संदीप भट्ट, ज़िला पंचायत राज अधिकारी श्री प्रेम सिंह रावत, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि डॉ. अक्षिता ममगाईं सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ऊखीमठ के उप खंड अधिकारी, लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ खंड के सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग, जल संस्थान, पीएमजीएसवाई, राजमार्ग खंड के सहायक अभियंता, पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक खंड विकास अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी, सहायक उद्यान अधिकारी सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।

शिविर में न्याय पंचायत क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों की सक्रिय सहभागिता रही। अधिकारियों ने मौके पर ही जनसमस्याएं सुनीं और कई मामलों में त्वरित कार्रवाई कर जनता को राहत प्रदान की। कार्यक्रम के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *